प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ ‘बाल शिविर’
बाल स्वयंसेवकों को किया गया प्रशिक्षित
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ द्वारा प्रतापगढ़ के सदर खंड में स्थित जय मंगल सिंह शिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में दिनांक 2 मार्च 2024 से 3 मार्च 2024 तक बाल शिविर लगाया गया , जिसमें कक्षा 5 से 9 तक के बाल स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया ।शिविर के उद्घाटन सत्र में जिला प्रचारक शिव प्रसाद ने बताया कि यह शिविर बालकों के शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण की दृष्टि से लगाया गया है ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालक अनुशासित जीवन अपनाकर एक आदर्श नागरिक व देशभक्त बन सकता है ।
शिविर में बाल सेवकों के मध्य चर्चा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के जिला कार्यवाह हेमंत जी ने बताया कि वर्तमान समय में बालकों को संस्कारवान बनाने की अति आवश्यकता है तभी वे राष्ट्र के सच्चे नागरिक बन सकेंगे । संघ निरंतर विद्यार्थी शाखाओं और बाल शिविरों के माध्यम से बालकों को राष्ट्रभक्त और संस्कारिक बनाने का कार्य कर रहा है। बालकों में संस्कार उत्पन्न करने के लिए उन्हें बचपन से ही महापुरुषों के जीवन आदर्शो से परिचित कराया जाना चाहिए। बालकों को अपने धर्मग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए। हिंदू धर्म के विषय में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। शिविर में बाल स्वयंसेवकों को विभिन्न प्रकार के खेल ,सूर्य नमस्कार,समता आदि का प्रशिक्षण दिया गया । शिविर में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बाल स्वयंसेवक अत्यंत उत्साहित दिखे। शिविर में कुल 184 बाल स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया ।संचालन जिला बाल प्रमुख अल्केश ने किया।
इस अवसर पर जिला संघचालक सी चिंतामणि दुबे ,जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख संतराम जिला सह सेवा प्रमुख राजेश जायसवाल ,प्रचार जिला प्रचार प्रमुख अंकुर श्रीवास्तव, जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख आशीष , अशोक शर्मा ,नगर कार्यवाह शिव सोनी ,नगर प्रचारक आलोक कुमार, बाबा बेलखरनाथ खंड खंड कार्यवाह अजय प्रताप सिंह सह खंड कार्यवाह शिवेंद्र दुबे, सदर खंड कार्यवाह रवि विश्वकर्मा ,शिवगढ़ खंड कार्यवाह नीरज ,आसपुर देवसर खंड कार्यवाह ज्ञानेश , पट्टी प्रचारक दीपक देव ,मांधाता प्रचारक सच्चिदानंद,राम उजागिर ,सुनील की,रवि यादव ,हर्ष ,सुमित ,धीरज ,सुभाष ,आशीष ,अंकित जी,रामचंद्र ,राजा सिंह ,सूरज ,बिपिन मिश्र ,युवराज ,शिवम सक्सेना ,कृष्ण मिश्र ,चंद्रभूषण ,सतीश ,भार्गव जी,उमेश ,राज केसरवानी,राज आदि उपस्थित रहे।