बकुलाही नदी के किनारे खुले में मांस बेच रहा था ‘चिकवा’ मना करने पर पुलिस से भिड़ा

सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़ 

बकुलाही नदी के किनारे कई लोग मांस, मछली का कारोबार करते हैं। शनिवार को पुलिस बूथ पर चेकिंग के दौरान जेठवारा पुलिस का मांस बेच रहे लोगों से विवाद हो गया। पुलिस का कहना था कि मांस ढककर बेचने की बात कहने पर दुकानदार नाराजगी जताते हुए अभद्रता करने लगे।कटरागुलाब सिंह से कल्याणपुर मार्ग पर बकुलाही नदी के किनारे मांस बेचने से रोकने पर हुए विवाद में सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला ने जेठवारा थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि सीओ सदर की जांच के बाद पुलिस अफसर पेशबंदी में आरोप लगाने का दावा कर रहे हैं। मामले में सिपाही संजय सिंह की तहरीर पर जेठवारा थाने में मुन्नी बुआ, कल्लू अंसारी व मुनीर खां के खिलाफ अभद्रता, सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज हुआ। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ । वे लोग कई दशक से नदी के किनारे सूनसान स्थान पर कारोबार करते चले आ रहे हैं।

महिला ने लगाया जेठवारा थानाध्यक्ष पर फर्जीफर्जी मुकदमों में फंसाने तथा जान से मारने का आरोप

रविवार को जेठवारा की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इसमे वह जेठवारा थानाध्यक्ष पर फर्जी मुकदमों में फंसाने तथा जान से मारने का आरोप लगा रही थी। उसका कहना था कि थानाध्यक्ष उसके मकान को अपनी अय्याशी का अड्डा बनाना चाहते थे। इससे मना करने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है।हालांकि महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने प्रकरण की जांच सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता को सौंपी। ए

Related Articles

Back to top button