पट्टी: मझगवां के शिव बाबू की बदली किस्मत, ड्रीम-11 पर जीते 45 लाख

2 साल से ड्रीम- 11 खेल रहे शिव बाबू पाण्डेय की कबड्डी मैच के दौरान बदली किस्मत

गाँव लहरिया न्यूज / पट्टी

जब किस्मत मेहरबान हो तो जिंदगी बदलते देर नहीं लगती, किस्मत पल में ऐसा करिश्मा कर दिखाती है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है, एक ऐसे ही शख्स है, जिसकी किस्मत ने ऐसी करवट ली, कि चंद दिनों के भीतर वो आम से खास ( लखपती) बन गए, पट्टी तहसील क्षेत्र के मझगवां गांव के रहने वाले शिव बाबू पांडेय पुत्र रमाशंकर पांडेय उम्र लगभग 50 वर्ष को dream11 वाले प्लेटफार्म से बीती रात 45 लाख रुपए का प्राइस प्राप्त हुआ है, इस सफलता की कहानी बताते हुए उन्होंने बताया कि पीसीएस जे की हनक दिलों दिमाग पर लगी थी, बीएड तथा मास्टर ऑफ आर्ट, एलएलबी करने के बाद तैयारी करने के लिए प्रयागराज पहुंच गए थे तो उसी दौरान घर पर पड़ोसियों से विवाद हो जाने के कारण वापस गांव आ गए थे, विवादित मुकदमे के नतीजे के बाद फिर किस्मत बदलने के लिए मुंबई शहर की ओर रवाना हो गए, जहां पर उन्हें सरकारी नौकरियों का भी ऑफर मिला पीसीएस जे की हनक में नौकरी रास नहीं आई, वक्त का खेल चलता रहा जैसे तैसे बीवी और बच्चों के साथ जिंदगी सरल करने के लिए शिव बाबू पांडेय तुलसी पब्लिक स्कूल रेडीगारापुर में बच्चों को मार्गदर्शन करने लगे अध्यापन करने लगे बताते हैं कि कोरोना काल में जब विद्यालय बंद हुआ तो परिस्थितियों चरमरा गई आंखों के सामने अंधेरा सा छा गया था, लेकिन करने वाला सब ऊपर वाला होता है, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर उन्हें ड्रीम11 ऐप के विषय में जानकारी हुई तो डाउनलोड करके किस्मत आजमाना शुरू कर दिया ड्रीम11 के चक्कर में बताते हैं कि पत्नी से रोज विवादों का सामना करना पड़ता था, बहुत ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन अब बच्चों की सेवा की दुआओं में दामन थाम लिया और 45 लाख रुपए बचत बैंक खाते में प्राप्त हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button