कबड्डी प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में जीती ‘चंद्रशेखर आजाद टीम’ उपविजेता रही भगत सिंह टीम

नगर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी नगर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें पट्टी नगर की 5 टीमों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता की शुरुवात करते हुए  नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने खेल को जीवन का आवश्यक अंग बताया और खिलाडियों को उत्साहित करते हुए नगर में इस तारः के आयोजन कराये जाने की बात कही।इस अवसर पर भारत सिंह इण्टर कालेज के प्रबन्धक वीर शिवम सिंह, गांव लहरिया न्यूज के फाउंडर संस्थापक आशीष तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । जिसमें फाइनल मुकाबला चन्द्रशेखर आजाद टीम और भगत सिंह टीम के मध्य हुआ ।

मेडल प्राप्त करती उप विजेता टीम

आयोजक भारत सेवा समर्पण संस्थान के महासचिव प्रिन्स बरनवाल ने आए हुए सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। भारत सिंह इण्टर कालेज के प्रबन्धक वीर शिवम सिंह ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व के समग्र विकास में अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं । वर्तमान परिदृश्य में क्रिकेट, फुटबॉल जैसे चमक धमक वाले खेलों के सामने ग्रामीण एवं देशी खेल क्षीण होते जा रहे हैं, ऐसे में कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित कराना इस दिशा में संजीवनी की भांति है, आयोजक मंडल को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। आज हुए मुकाबलों में कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें फाइनल के मुकाबले में चंद्रशेखर आजाद टीम ने कड़ा मुकाबला करके जीत हासिल की कखेल में पहुंचे विशिष्ट अतिथियों ने खिलाडियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button