टाउन एरिया लगवा रहा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा, मेले में सुरक्षा पर रहेगी पैनी नज़र
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी के एतिहासिक मेले को लेकर टाउन एरिया चौकन्ना है मेले में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेला क्षेत्र में अत्याधुनिक कैमरे लगाये जा रहे हैं जिसकी शुरुवात हो चुकी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टी चौक पर वेरीफोकल एवं पीटीजेड कैमरा जो की 100 मीटर की दूरी तक के सब्जेक्ट को कैच करने में सक्षम होगा और 15 एक्स जूम की खासियत के साथ को को इंस्टाल किया जायेगा. मेला ग्राउंड में N P R एवं P T Z 100 मीटर 20 एक्स ज़ूम के साथ हाई रेजोल्यूशन के एयर फाइबर तकनीक पर आधारित कैमरे लगाये जा रहे हैं. गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान त्रिवेणी कम्प्यूटर्स के प्रोप्राइटर अखिलेश तिवारी ने बताया की ये कैमरे एकदम नयी तकनीकी पर आधारित उच्च गुणवत्ता वाले हैं. इन कैमरों की मदद से दूर खड़े सब्जेक्ट को ज़ूम करके बिलकुल साफ़ साफ़ देखा जा सकता है. साथ ही साथ तेज़ी से गुजर रहे वाहनों के नम्बर प्लेट भी आसानी से पढ़े और रिकार्ड किये जा सकेंगे.