जलपा नहर की टूटी पुलिया बनी मुसीबतों का पहाड़

पट्टी- चांदा मार्ग हुआ बाधित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी से चांदा जानें वाले मुख्य मार्ग पर महीनों से आवागमन बाधित है। राहगीरों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।

नहर विभाग और ठेकेदार के बीच की अनबन से बिगड़ रहा काम

स्थानीय लोगों का आरोप है की ठेकेदार और नहर विभाग के अधिकारियों के बीच लेन दें के मामले कों लेकर ठन गई है जिससे जब ठेकेदार नहर की पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कराता है तो नहर विभाग पानी छोड़ देता है…ऐसा महीनों से हो रहा है।

एक की जा चुकी है जान, कई हो चुके घायल

जालपा नहर की पुलिया के निर्माण में हो रही देरी से आम जीवन पर गहरा असर पड़ा है। आये दिन यहाँ कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। स्थानीय लोगों की माने तो एक आदमी की मौत होने के साथ कई लोग नहर के पानी में गिरकर चोटिल हो चुके हैँ।

नेताओं की उदाशीनता से भड़के

नेताओं की उदाशीनता को लेकर ग्रामीणो में काफी रोष है। लोगों का कहना है की जालपा नहर की पुलिया कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई। जनता परेशान है लेकिन जनप्रतिनधियों को कोई परवाह नही है।

देखें ग्राउंड रिपोर्ट…..

Related Articles

Back to top button