खेल मंत्री की सुरक्षा में शामिल कार को बोलेरो ने मारी टक्कर
इस हादसे की वजह से करीब 15 मिनट तक जाम रहा लखनऊ जौनपुर हाईवे
गाँव लहरिया न्यूज / सुल्तानपुर
जौनपुर से लखनऊ लौट रहे खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव के काफिले में शामिल सुरक्षा कार को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी, लंभुआ सुल्तानपुर के पास हुए हादसे में कार तो क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई है, पुलिस ने बोलेरो और कार को कब्जे में ले लिया है.
सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे जौनपुर से लखनऊ जा रहे खेल मंत्री का काफिला नरहरपुर के पास से गुजरा, तभी सामने से आ रही एक बोलेरो फोरलेन के कट से अचानक पुराने हाईवे की ओर मुड़ गई, इससे मंत्री के काफिले की कार के अगले हिस्से से बोलेरो का पिछला हिस्सा टकरा गया, इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हादसा होते ही सभी लोग बाहर आ गए और सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री की कार को घेर लिया, इस बीच वहां पर स्थानीय विधायक सीताराम वर्मा भी मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लेकर मंत्री के काफिले के साथ आगे के लिए रावन हो गए.