भाजपा ने शिव चौरसिया को बनाया सोरांव विधानसभा का प्रभारी
पट्टी नगर के भाजपाइयों ने जताई प्रसन्नता
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
भारतीय जनता पार्टी संगठन ने भिवनी गांव निवासी तथा पट्टी नगर के व्यापारी शिव चौरसिया को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के सोरांव विधानसभा का प्रभारी बनाकर महत्वपूर्ण दायित्व के निर्वहन की जिम्मेदारी दी है । पिछड़ी जाति में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले शिव चौरसिया भाजपा के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री मोती सिंह के बेहद करीबी बताए जाते है वे वर्तमान में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के साथ ही गैर राजनैतिक संगठन चौरसिया समाज प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष भी है , शिव चौरसिया को सोरांव विधान सभा का प्रभारी बनाए जाने नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष खेदन लाल जायसवाल, जुग्गीलाल, राम चरित्र वर्मा , जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, अशोक श्रीवास्तव , पट्टी मंडल प्रभारी पूनम इंसान ,दिनेश प्रताप सिंह , शशांक सिंह , पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमा शंकर पटेल ,महामंत्री दिनेश सिंह दिन्नू ,महेंद्र गुप्ता ,जिला मंत्री सुशील वर्मा ,शेबू पटेल ,शिव कुमार पटेल सहित तमाम भाजपाइयों ने प्रसन्नता जताई है ।
विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर शिव चौरसिया ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा ।