सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए भाजपा प्रत्यासी संगम लाल गुप्ता
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्यासी जमकर पसीना बहा रहे हैँ और अपने अपने तरीके से जनसम्पर्क कर रहे सोशल मीडिया मीडिया पर सभी प्रत्यासी जनसम्पर्क की फोटू वीडिओ भी साझा कर रहे हैँ। भाजपा प्रत्यासी संगम लाल गुप्ता ने चुनाव प्रचार के दौरान चाट -फुल्की खाया और उसकी फोटू सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गए हैँ। किसी ने कहा…” अभी समोसा वाला कांड समापप्त नही हुवा था की फुल्की चाट का स्वाद लेने लगे सांसद महोदय जी”तो किसी ने कहा पैसा दिया की नहीं इस बार Mp सर” आप भी देखे सांसद प्रत्यासी संगम लाल गुप्ता की यह पोस्ट...
https://www.facebook.com/share/p/T6dctajuDwG9Ne5m/?mibextid=oFDknk
“पनियारी बाज़ार में श्री संजय प्रजापति जी के चाट-फुलकी की दुकान पर पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके दुकान पर बने फुलकी का लुत्फ़ उठाया।इस दौरान श्री संजय जी ने बताया कि, “भैया हम सब तो मोदी जी और आपही की वोट देबे, मोदी जी देश के खातिर इतना कुछ करत अहाय हम सब और कौनो के न देब वोट, हमार सब के भाजपा को ही वोट जाई।”