दिव्यांग जनों के लिए बड़ी ख़बर: पट्टी ब्लॉक में वितरित होंगे जरूरी उपकरण, करा लें रजिस्ट्रेशन

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के रूप में मनाया जाता है '3 दिसंबर'

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

3 दिसंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है. जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में पट्टी ब्लॉक में दिव्यांगजनों को सहायक विभिन्न उपकरणों के वितरण हेतु रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम रखा गया है. आयोजकों ने बताया कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के उप्लक्ष्य में “आसरा” द्वारा ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह के सौजन्य से मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर बैसाखी, कान की मशीन जैसे तमाम उपकरणों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा उपकरणों का वितरण बाद में किया जायेगा जिसकी सूचना लाभार्थियों को दी जाएगी .

3 दिसंबर को होगा रजिस्ट्रेशन

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तीरथ राज यादव व मोनू जायसवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र व्यक्तियों को आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ स्वयं आना होगा.

Related Articles

Back to top button