बिग ब्रेकिंग उडैयाडीह नृशंस हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
पट्टी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी शिवा सिंह को किया गिरफ्तार
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
उडैयाडीह नृशंस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घटना के महत्व 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. कल दिन दहाड़े बाज़ार में टेम्पो चालक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. देर रात मृतक काशी प्रसाद मिश्र के पुत्र ने कोतवाली पट्टी में नामज़द तहरीर देते हुए योगी पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी.
बाप बेटे ने मिलकर की हत्या
मृतक के पुत्र वीरेंद्र मिश्रा ने कोतवाली पट्टी में लिखित तहरीर देते हुए बताया बताया कि पिता काशी प्रसाद मिश्र टेंपो चालक थे. उसी को चलाकर परिवार का भरण पोषण किया करते थे. कुछ दिन पूर्व किराया को लेकर शिवा सिंह पिताजी के कुछ बहस हो गई थी जिस पर शिवा ने जान से मारने की धमकी दी थी. जब प्रार्थी के पिता हमेशा की तरह टेंपो लेकर दी बाजार पहुंचे तो चौराहे पर पहले से मौजूद शिवा सिंह,रमाशंकर और दो अन्य लोगों के साथ में दिनदहाड़े भरे चौराहे पर टेंपो रोक लिया और मां बहन की गालियां देते हुए टेंपो से बाहर खींच लिया और मारने लगे. रमाशंकर की ललकार पर ने जान से मारने की नियत से शिव सिंह ने काशी प्रसाद मिश्र को सड़क पर पटक कर सीने पर जिससे नाक वाक्यांश से खून बहने लगा और मौके पर बेहोश होकर गिर पड़े. पिता को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से भाग गए.
देखें पिछली खबर …..
क्रूर हत्या : ‘ब्राहमण’ टेम्पो चालक को भरे चौराहे पीट-पीट कर मार डाला