आसपुर देवसरा : भ्रस्ट अधिकारियों पर चला कोर्ट का हंटर, गाँव वालों की बड़ी जीत

गाँव लहरिया न्यूज/ग्राउंड रिपोर्ट/सपहा छात

कालोनी पाने के लिए 20 हजार रूपये घूस ना दिए जानें के कारण घूसखोर सीक्रेटरी कमलेश कुमार ने गरीबों का आवास रद्द कर दिया था. कुछ तो बेचारे शिकायत कर के थक हार कर बैठ गए. कुछ घूस की रकम देकर कालोनी पाकर चुप हो गए लेकिन इन्ही में से एक इरादे के मजबूत इंसान राम मनी वर्मा ने अधिकारियों की मिलीभगत की कलई खोलने के लिए माननीय उच्च न्यायालय में केस कर दिया. कानूनी लड़ाई में न्याय की जीत हुई और अंततः अधिकारियों ने यह स्वीकार किया कि व्यक्ति कालोनी का पात्र था और गलत तरीके से इसका नाम काट दिया गया.और दोषी सीक्रेटरी और बी डी ओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया…. यह मामला एक सबक है… एक मिशाल है… गाँव लहरिया न्यूज लगातार इस मामले को शुरू से उठा रहा है ऐसे में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए गाँव लहरिया टीम सपहा छात गाँव पहुंची और ग्रामीणो से बात कि.. देखें वीडिओ…..


 

Related Articles

Back to top button