अवसान मैया की कृपा और पट्टी के मतदाताओं के आशीर्वाद से बना चेयरमैन : अशोक जायसवाल
'चेयरमैनी' की मनौती पूरी होने पर चबवाया 'दुर्दुरिया', बहुओं ने की गाँव लहरिया से बात
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
अपने गतिविधियों के लिए लगातार चर्चा में बने रहने वाले चेयरमैन पट्टी अशोक कुमार जायसवाल विशाल दुर्दुरिया का आयोजन कर फिर से चर्चा में आ गए हैं. गुरूवार को खारब मौषम के बावजूद गायत्री मंदिर परिसर में सैकड़ों महिलाओं ने दुर्दुरिया पूजा में हिस्सा लिया और अवसान मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर अशोक जायसवाल ने गाँव लहरिया से बात की और पूर्व कैबिनेट मंत्री को लेकर भी बड़ी बात कही… चेयरमैन की बहुओं ने भी गाँव लहरिया से बात की …इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गाँव लहरिया पर अपने विचार भी व्यक्त किये…आप भी देखें वीडियो …