अंधेरगर्दी : गर्भवती महिला की चुनाव में लगा दी ड्यूटी, जबकी शिक्षक संघ के कुछ नेता ड्यूटी कटवा कर काट रहे मौज
शिक्षक संघों के अध्यक्ष मंत्रियों की चुनाव ड्यूटी कटी, गर्भवती शिक्षिकाओं, कर्क रोगियों एवम मातृत्व अवकाश पर गई शिक्षिकाओं की लगी चुनाव ड्यूटी
गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव हेतु लगने वाली चुनाव ड्यूटी में शिक्षक संघों के जिला एवम ब्लॉक अध्यक्षों तथा मंत्रियों की चुनाव ड्यूटी काट दी गई जिससे कि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किसी भी तरह का विरोध न किया जाए। परिणामस्वरूप गर्भवती शिक्षिकाओं की चुनाव ड्यूटी नहीं काटी गई जबकि सीएमओ के बोर्ड ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। नाम ना छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया की शिक्षक नेताओं से सीडीओ की डील होने के बाद जरूरतमंदों की चुनाव ड्यूटी नहीं काटी गई एवम शिक्षक संघ के पदाधिकारी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से चुनाव ड्यूटी में प्रतिभाग करने की अपील कर रहे हैं। इस तरह से तो शिक्षक शिक्षिकाओं का अपने संगठन पर से विश्वास ही खत्म हो जाएगा।