पूर्व मंत्री मोती सिंह के प्रयास से सैफाबाद पावर हाउस के सारे फीडर बदले गए
एक साल से चल रही थी फीडर की समस्या
गाँव लहरिया न्यूज़ /सैफाबाद
सैदाबाद के पावर हाउस में फीडर समस्या की लगभग एक साल से चल रही थी जिसकी शिकायत यहाँ के लोगो ने पूर्व मंत्री मोती सिंह से की थी मोती सिंह ने पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी शंभू कुमार को अवगत कराया की पावर हाउस के सारे फिडर को बदल दिया जाय पूर्व मंत्री के प्रयास से कल बुधवार को नारंगपुर फीडर,सैफाबाद फीडर,अरैला फीडर बदल दिए गए इन फीडरो के बदले जाने लगभग 65 गाँव के लोगो को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी वहीं फीडर बदले जाने पर क्षेत्र के डब्बू तिवारी,डॉ आलोक,कल्लू तिवारी,राहुल सिंह,रिंकू सिंह विनोद सिंह, विनीत सिंह, विष्णु सिंह,दिलीप मिश्र,अनिल सिंह प्रधान ने पूर्व मंत्री को धन्यवाद कहाँ उपरोक्त जानकारी सैफाबाद पॉवर हाउस के जेई शम्भू सिंह ने दी है