चौपाल के बाद पंचायत भवन पर ताला, ग्रामीण बोले– कार्यक्रम की हो सार्वजनिक सूचना

मिश्रौली बड़गांव में अधूरी रही चौपाल, जांच के चलते टीम गई मौके पर

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

विकासखंड संग्रामपुर के मिश्रौली बड़गांव में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल दोपहर बाद अचानक बंद कर दी गई, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा चौपाल की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, जिससे अधिकांश लोग समय पर वहां नहीं पहुंच सके।चौपाल बंद होने के कुछ समय बाद जब ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे, तो वहां ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने मांग की कि भविष्य में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम की सूचना गांव में पहले से चस्पा कर दी जाए ताकि अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें।

ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ग्राम सभा मिश्रौली बड़गांव के बढ़ईपुर मजरे में किसी शिकायत को लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज था। उसी की जांच के लिए टीम को स्थल निरीक्षण पर जाना पड़ा, जिसके कारण चौपाल निर्धारित समय से पहले स्थगित कर दी गई।

Related Articles

Back to top button