प्रधानी के बाद अब सांसदी पर दांव, बडारी गाँव के पिंटू सिंह लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

नेशनल जन दल ने बनाया संदीप सिंह उर्फ़ पिंटू को प्रतापगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

नेशनल जन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति डां• आई.एम क़ुद्दूसी ने अपने पार्टी का लोकसभा प्रतापगढ़ से संदीप सिंह उर्फ़ पिंटू को प्रत्याशी घोषित करने के बाद पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आज ईडी सीबीआई जैसी तमाम संस्थाएं मोदी सरकार की वैयक्तित के रूप में कार्य कर रही है जिससे संवैधानिक संस्थाओं की का हनन हो रहा है | नरेंद्र मोदी जी ने न खाऊंगा ना खाने दूंगा जुमला दिया था लेकिन इलेक्ट्रॉन बांड घोटाले के पर्दाफाश होने से स्पष्ट हो गया कि भारतीय जनता पार्टी अखंड घोटाले में डूबी पार्टी है, यह चंद पूंजीपतियों की पार्टी है | भाजपा सिर्फ गरीबों का वोट प्राप्त करने के लिए नए-नए जुमले छोड़ती है, 5 किलो राशन दे देने से गरीबों का विकास नहीं हो सकता, भाजपा देश के सांप्रदायिक सौहार्द को छत पहुंचने का कार्य करती है | नरेंद्र मोदी ने देश को बिकने नहीं दूंगा का जुमला दिया था लेकिन आज हवाई जहाज से लेकर बंदरगाह रेलवे तक सब कुछ बिक गया |

किसान कर्ज से लाचार है गरीब 5 किलो अनाज को ही अपनी नीति मान बैठा है भारत के लोग कांग्रेस के भ्रष्टाचार से ऊब चुके थे | नरेंद्र मोदी के रूप में उन्हें आशा की एक किरण दिखी थी जिसे भोले भाले लोग महामानव मान बैठे |

ऐसे में देश को बचाने के लिए देश के गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए व राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल जन दल की स्थापना की गई है | यह दल पूर्णतया धर्मनिरपेक्ष व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान का अक्षरसः से पालन करने वाला दल है | यह गरीब किसान और उपेक्षित वर्ग का विशेष ध्यान देने वाला दल है |

आज आप लोगों को बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि नेशनल जन दल 39 प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से एक युवा उम्मीदवार संदीप सिंह पुत्र जयकेश सिंह निवासी प्रतापगढ़ लोकसभा को अपना प्रत्याशित घोषित करने का सर्वसम्मत से निर्णय लिया है |

Related Articles

Back to top button