बड़ा जिम्मा मिलने के बाद बाबा बेलखरनाथ का आशीर्वाद लेने धाम पहुँचे पूर्व मंत्री, समर्थकों से की मुलाक़ात
पट्टी के करमाही गाँव के रहने वाले हैँ सूबे के दिग्गज भाजपा नेता डॉ महेन्द्र सिंह
गाँव लहरिया न्यूज/बाबा बेलखरनाथ धाम
लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह के ऊपर पुनः भरोसा जताते हुए मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाया है. संगठन के स्पेशलिस्ट डॉ महेंद्र सिंह को असम में पहली बार भाजपा की सरकार बनवाने का श्रेय भी जाता है . चुनावी रणनीति बनाने के महारथी डॉ महेंद्र सिंह जब पिछली बार मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव के प्रभारी बनाये गए थे तो भाजपा को राज्य के 29 सीटों में से 28 पर ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई थी. इस बार भी उनके ऊपर पिछले रिकार्ड को बरकरार रखने अथवा तोड़ने की चुनौती है. बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व मंत्री बाबा बेलखरनाथ की शरण में आए और पूजन -वंदन किया इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के आशीष खंडेलवाल, पूर्व प्रधान विनोद पाण्डेय’बब्लू’ समेत तमाम समर्थक मौजूद रहे।