बिबियाकरनपुर गांव में हुआ कुश्ती का महामुकाबला, महिला पहलवानों ने दिखाया दम
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह,विशिष्ठ अतिथि पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल रहे मौजूद
गाँव लहरिया न्यूज/बेलखरनाथ धाम
बिबियाकरनपुर गांव में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय महेंद्र कुमार शुक्ला विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह विशिष्ठ अतिथि पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल रहे। विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के बिबियाकरनपुर गांव में मंगलवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
फाइनल मुकाबला नागेंद्र मथुरा व निगम जौनपुर के बीच रहा जिसमें दोनों बराबरी पर रहें। इसके पहले कानपुर की महिला पहलवान मुस्कान ने जीत हासिल की तथा उपविजेता सोनीपत की राधिका रही। इसी तरह जौनपुर के सुनील व दिल्ली के बंटू के बीच मुकाबला रहा जिसमें जौनपुर के सुनील विजेता रहे।इस दौरान पट्टी पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह,हिमांशु शुक्ला,सुरेंद्र शुक्ला,राजू तिवारी, वीरेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।मैच रेफरी भानू प्रताप सिंह व लाल जी तिवारी रहे।