लव जिहाद जैसा घिनौना अपराध स्वीकार्य नहीं, मुस्लिम समाज जुबैद जैसे लोगों को करे बहिष्कृत- चेयरमैन अशोक जायसवाल
खुल कर बोले चेयरमैन
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी नगर में कल शाम से ही हलचल का माहौल है जहां सामाजिक समरसता को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है । पट्टी नगर का इतिहास गंगा जमुनी तहजीब संजोए हुए पूरे सूबे में अपनी विशेष संस्कृति के लिए जाना जाता है किंतु समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य जुबैद अहमद के लव जिहाद, बलात्कार, और जबरिया गर्भपात कराने की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से नगर में गंभीर सन्नाटा पसरा है, हर कोई सदमे में है । इस विषय पर टीम गांव लहरिया ने नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल की चुप्पी को भी प्रश्नगत किया था जिसके असर स्वरूप आज चेयरमैन ने गांव लहरिया को अपना साक्षात्कार देते हुए लव जिहाद जैसे मामलों को घिनौना और अस्वीकार्य बताते हुए तत्काल कठोर कार्यवाही की मांग की है तथा मुस्लिम समाज से अपील की है कि मुस्लिम समाज जुबैद लव जिहाद फैलाने वाले युवकों को समाज से बाहर करना चाहिए ।