बिजली लाइन ठीक करने में जुटे संविदा कर्मचारी की अचानक बिजली आ जाने से उसकी मौत
सोनाही विधुत उपकेंद्र का है मामला ,घोर लापरवाही से युवक की चली गई जान, उजड गया एक परिवार ,मामले को दबाने में लगे तथाकथित लोग
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
बिजली लाइन ठीक करने में जुटे संविदा कर्मचारी की अचानक बिजली आ जाने से उसकी मौत हो गई, मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया जबकि एसडीओ ने बताया कि उक्त युवक बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी ही नहीं है. कन्धई थाना क्षेत्र रामपुर कांपाहारी निवासी रामदीन का बेटा धर्मेंद्र प्रजापति 25 विद्युत उपकेंद्र सोनाही के अंतर्गत तीन वर्षों से संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात था. वह गुरुवार की शाम चार बजकर पैंतालिस मिनट बजे उपकेन्द्र से शटडाउन लेकर साथी कर्मचारी करुणेश शर्मा के साथ मौलानी गांव में विद्युत खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था.इसी दौरान अचानक बिजली आ गई जिससे वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी.