खुले में मांस बेच रहे लोगों पर दर्ज होगा मुकदमा.. होगी कार्यवाही
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर में खुले में मांस बेच रहे विक्रेताओं के ऊपर अब कानून का डंडा पड़ने वाला है. गौरतलब है की गाँव लहरिया न्यूज ने पट्टी में खुले में मांस बेचे जानें की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसमें नगर में विभिन्न जगहों पर नियम विरुद्ध खुले में मांस बेचे जानें की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई गई थी. खबर पर सम्बंधित वार्ड के सभसादों ने भी आवश्यक कार्यवाही कराने की बात कही थी साथ ही साथ पट्टी नगर के एक जागरूक नागरिक ने भी खुले में मांस बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर की थी नतीजतन सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मामले की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है.