पिस्टल सप्लाई मामले में उसरौली निवासी बल्ली तिवारी से SOG की पूछताछ

महराजगंज थाना पर चल रही है पूछताछ, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद के उसरौली गांव निवासी बल्ली तिवारी को शुक्रवार दोपहर SOG टीम (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) अपने साथ लेकर गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार मामला अवैध पिस्टल सप्लाई से जुड़ा है।सूत्रों के मुताबिक, बल्ली तिवारी से इस समय थाना महराजगंज परिसर में पूछताछ चल रही है।वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बल्ली तिवारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया है कि यह मामला अवैध हथियारों की आपूर्ति से जुड़ा है।

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

फिलहाल पुलिस या SOG की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि बल्ली तिवारी का नाम किसी हथियार सप्लाई नेटवर्क में सामने आया है, जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button