गोलीकांड के मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखनऊ से साथी आकाश शुक्ला संग धर दबोचा, पुलिस ने पिस्टल और कारतूस भी किया बरामद

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय के सामने हुए सनसनीखेज गोलीकांड के मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ आकाश शुक्ला को भी पुलिस ने दबोच लिया।गिरफ्तारी एसपी डॉ. अनिल कुमार के सख्त निर्देश पर पट्टी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लखनऊ के वेस्टन होटल से की गई।

दो को मारी थी गोली, जमीन विवाद था कारण

गौरतलब है कि बीते दिनों ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर रजिस्ट्री कार्यालय के सामने जमीन विवाद को लेकर दो लोगों को गोली मार दी थी। घटना के बाद से ही सुशील सिंह और उसके साथी फरार चल रहे थे।पट्टी पुलिस पहले ही इस मामले में छह अन्य आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

प्रेस वार्ता में दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी साझा की और बताया कि जल्द ही अन्य नामजद आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

Related Articles

Back to top button