सड़क हादसे में तीन घायल, एक जिला अस्पताल रेफर

गुड़िया पर्व के सामान लेकर लौटते समय हुआ हादसा, मोटरसाइकिल हुई अनियंत्रित

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के विशेषरगंज-कालिकन मार्ग पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

घटना गणेश देवतन मोड़ के पास स्थित नाई की दुकान के सामने हुई, जब खौंपुर बुजुर्ग निवासी गोरे यादव (24 वर्ष), पुत्र फूलचंद अपनी बहन के घर रामापुर रामगढ़ से उपहार देकर लौट रहे थे। उनके साथ गांव का ही आशीष भी था। लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर भवसिंहपुर मजरा के जयकरन यादव के पुत्र से टकरा गई।गोरे की बहन ने बताया कि मंगलवार को गुड़िया पर्व है, जिसमें भाई मायके से बहन के लिए उपहार लेकर आते हैं। गोरे भी इसी उद्देश्य से अपने गांव से कुछ सामान लेकर रामापुर आए थे।हादसे में गोरे, आशीष और जयकरन के पुत्र को चोटें आईं। सभी को एम्बुलेंस से सीएचसी संग्रामपुर लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गोरे यादव की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button