आरओ-एआरओ परीक्षा की तैयारियों का सीडीओ व एसपी ने लिया जायज़ा
कालिकन धाम इंटर कॉलेज में सुरक्षा से लेकर सुविधाओं तक का किया निरीक्षण, व्यवस्था पाई गई सन्तोषजनक

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
रविवार, 27 जुलाई को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल और पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र की कक्ष व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की।सीडीओ सूरज पटेल ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केंद्र पर खिड़कियों में जाली लगवा दी गई है, साथ ही मोबाइल फोन और बैग रखने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्र पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नकल की संभावना न रहे।
सुबह 8 बजे से प्रवेश, 8:45 के बाद एंट्री वर्जित
परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जो केवल 45 मिनट के लिए खुला रहेगा। 8:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।इस केंद्र पर कुल 384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।निरीक्षण के दौरान केंद्र के प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा, संग्रामपुर थाना प्रभारी बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव समेत पुलिस बल मौजूद रहा।जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि समय से केंद्र पर पहुंचे और किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लेकर न आएं।