सीएचसी संग्रामपुर में सड़क हादसे में मृत बी.फार्मा छात्र को श्रद्धांजलि, शोकसभा आयोजित

19 वर्षीय आदित्य की असमय मौत पर भावुक हुए स्वास्थ्यकर्मी, दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संग्रामपुर में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मृत बी.फार्मा के छात्र आदित्य विश्वकर्मा की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया।सीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि मृतक आदित्य विश्वकर्मा (उम्र 19 वर्ष), पुत्र मनोज विश्वकर्मा निवासी पश्चिम गांव, जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला था। वह वर्तमान में अमेठी के राजर्षि रणंजय सिंह फार्मेसी कॉलेज में बी.फार्मा फाइनल ईयर का छात्र था और सीएचसी संग्रामपुर में प्रशिक्षण ले रहा था।शुक्रवार शाम सड़क हादसे में उसकी असमय मौत की खबर से अस्पताल परिसर में शोक का माहौल छा गया।

दो मिनट का मौन, आंखें नम

शोकसभा में मौजूद डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, एएनएम, वार्ड ब्वॉय समेत सीएचसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आधा दर्जन बी.फार्मा छात्रों ने आदित्य की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।इस दौरान कई कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं। सभी ने आदित्य को एक होनहार और शालीन छात्र बताया जो प्रशिक्षण के दौरान गंभीरता और लगन से काम सीख रहा था।डॉ. संतोष सिंह ने कहा, “हमने एक उभरता हुआ युवा स्वास्थ्यकर्मी खो दिया है। यह न केवल परिवार बल्कि हमारी पूरी टीम के लिए अपूरणीय क्षति है।”

Related Articles

Back to top button