बिजली विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट में आया सांड, मौत

बड़गांव चौराहे पर खंभे में उतर रहा करंट, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बीती रात ग्रामसभा बड़गांव चौराहे पर करंट की चपेट में आने से एक सांड की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चौराहे पर लगे लोहे के खंभे में पिछले एक महीने से करंट उतर रहा है, जिसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार और शुक्रवार को यहां साप्ताहिक बाजार भी लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बाहर से आने वाले खरीदार शामिल होते हैं। यदि समय रहते करंट की समस्या को ठीक नहीं किया गया, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

शिकायत के बावजूद नहीं जागा बिजली विभाग

स्थानीय निवासी गंगाराम पटेल ने बताया, “हमने जिरहा बिजली घर में कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने अनदेखी की। नतीजा ये हुआ कि बेजुबान सांड की जान चली गई।”गांव के नवनीत पांडे ने कहा, “यदि समय रहते बिजली विभाग ने ध्यान दिया होता तो यह घटना टाली जा सकती थी। लगता है अब विभाग किसी इंसान की मौत का इंतजार कर रहा है।”

सांड का अंतिम संस्कार किया गया

घटना के बाद ग्राम पंचायत की मदद से मृत सांड को जेसीबी मशीन से उठाकर गांव से बाहर ले जाया गया, जहां गड्ढा खोदकर उसका अंतिम संस्कार किया गयाग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही लोहे के खंभे से करंट उतरना बंद नहीं किया गया, तो यह खतरा किसी भी राहगीर या जानवर की जान ले सकता है।

Related Articles

Back to top button