जरियारी गोलीकांड: मुठभेड़ में आरोपी इंजमामुल घायल, पुलिस ने किया असलहा बरामद
इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को मुठभेड़ में किया ढ़ेर

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
बीते दिनों रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियारी गांव में हुए चर्चित जमीनी विवाद एवं गोलीकांड के आरोपी इंजमामुल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर रानीगंज थाना पुलिस और स्वाट टीम लगातार फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान जरियारी कांड में नामजद आरोपी इंजमामुल पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस के रोकने पर उसने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल हो गया।घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक तमंचा, कारतूस व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से घटना में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुँचने में भी मदद मिलेगी।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जरियारी गांव में भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक महिला को गोली मारी गई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही जारी रहेगी। किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।