ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी गोली कांड के मुख्य आरोपित ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह सहित उनके गुर्गों के खिलाफ पट्टी कोतवाली में शुक्रवार को एक और मुकदमा दर्ज किया गया।जमीन विक्रेता अंकित जगन्नाथ विश्वकर्मा निवासी बिबियापुर औराईन की तहरीर पर दर्ज हुई रिपोर्ट।आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह उसकी जमीन को अपने चेलों को सस्ते दाम पर बेचवाना चाहते थे। ब्लॉक प्रमुख के डर से वह उस समय तहरीर नहीं दिया।उसने आज जब तहरीर दिया तो पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।इस एफआईआर में प्रमुख सुशील सिंह के साथ अखिलेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश मौर्य, संतोष सिंह, विपिन व शिवम पांडे का नाम शामिल है।