संग्रामपुर: हेल्थ एटीएम मशीन से 59 प्रकार की जांचें संभव, मरीजों को मिल रहा त्वरित लाभ

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और त्वरित बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण पहल, ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’ (एटीएम हेल्थ मशीन), मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह अत्याधुनिक मशीन विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें करने में सक्षम है, जिससे रोगियों को तत्काल अपनी बीमारी की जानकारी मिल पा रही है।
हेल्थ एटीएम रक्तचाप, वजन, ऊंचाई और मधुमेह जैसी सामान्य जांचों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह मशीन रक्त परीक्षण, मूत्र परीक्षण, गर्भावस्था जांच, तथा डेंगू और मलेरिया जैसे रैपिड टेस्ट भी तुरंत कर सकती है, जिससे बीमारी का तुरंत पता चलता है। शरीर की व्यापक स्क्रीनिंग के लिए इसका उपयोग किया जाता है, जिसमें ऊंचाई, वजन, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), बीएमआर (बेसल मेटाबॉलिक रेट), हाइड्रेशन, शरीर की वसा का अनुपात, रक्तचाप (बीपी), पल्स रेट, ऑक्सीजन स्तर, तापमान, ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, डेंगू, मलेरिया, यूरिन, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, टीएलसी (टोटल ल्यूकोसाइट काउंट), डीएलसी (डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट) और ब्लड यूनिट काउंट सहित कुल 59 प्रकार की जांचें शामिल हैं।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में स्थापित हेल्थ एटीएम मशीन का लाभ हजारों मरीजों को मिल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि इस मशीन से लोगों को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, “इस मशीन से जांच करके तुरंत रिपोर्ट मिल जाती है, जिससे दवा देने में आसानी होती है और मरीज की बीमारी की जल्द से जल्द जानकारी मिल जाती है।”
हेल्थ एटीएम के ऑपरेटर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण एक-दो जांचें इस मशीन पर नहीं हो पा रही हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में उन जांचों को दूसरे माध्यम से कराकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह मशीन ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।