अवसर मिला तो अपनी एक पहचान बनाई-ग्राम प्रधान समसुन्निशा
पट्टी ब्लाक के बहुता ग्राम पंचायत में रोल माडल महिलाओं के साथ इंटरफेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी, प्रतापगढ़! राष्ट्रीय बालिका दिवस अभियान 2024 के क्रम में आज चौथे दिन तरुण चेतना, वात्सल्य-लखनऊ और फावा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में पट्टी ब्लाक के बहुता ग्राम पंचायत में रोल माडल महिलाओं के साथ इंटरफेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, शिक्षिका व मुस्लिम महिला ग्राम प्रधान ने इस मुकाम तक पहुँचाने में अपने संघर्षो की कहानी कह कर उपस्थित बालिकाओं को प्रोत्साहित किया
। “बेटी बचाओ – बेटी पढाओ” मिशन के अंतर्गत आयोजित इस इंटरफेस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओ और महिलाओं के साथ होने वाले हर प्रकार के भेदभाव को मिटा कर उनके अन्दर हिम्मत बढ़ाना है। कार्यक्रम में आमंत्रित विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओ के द्वारा अपने अनुभव साझा कर किशोरियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं, यहाँ तक कि कानूनी और वित्तीय सेवाओं सहित रक्षा, उड्डयन आदि क्षेत्र में जहाँ भी महिलाओ को मौका मिला है हिम्मत के साथ अपना परचम लहरा रही हैं. कार्यक्रम में महिलाओं के रोल मॉडल के रूप में मुस्लिम महिला ग्राम प्रधान समसुन्निशा, आशा बहू बदरुन्निशा, शिक्षिका आरती देवी सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता शकुन्तला देवी व कलावती वर्मा ने भी अपने विचार रखे।