सावन में शिव मंदिर पर लगा ताला, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

सावन के पवित्र महीने में जहां शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, वहीं कधंई थाना क्षेत्र के पूरे पांडे गांव में स्थित करीब 35 साल पुराने शिव मंदिर में ताला लगने से ग्रामीणों में नाराजगी है।पट्टी-चिलबिला मार्ग किनारे बने इस मंदिर में शिवलिंग समेत अन्य देवी-देवताओं की स्थापना है, लेकिन आरोप है कि गहरी चक गांव के एक व्यक्ति ने मंदिर में वर्षों से ताला जड़ रखा है। इससे सावन में जलाभिषेक और पूजा-पाठ नहीं हो पा रहा।ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर की साफ-सफाई तक नहीं हो रही, चारों ओर घास-फूस उग आया है। पुजारी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर ताला खुलवाने और मंदिर की देखरेख की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि सावन में पूजा-अर्चना न हो पाना आस्था के साथ खिलवाड़ है।

Related Articles

Back to top button