ब्राह्मण को अपमानित करने पर मचे बवाल की गाँव लहरिया ने की पड़ताल
शिकायतकर्ता विनोद मिश्र और आरोपी कोतवाल नन्दलाल सिंह से गाँव लहरिया न्यूज टीम ने की बात

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
कोतवाल को वर्दी का रौब, किया ब्राह्मण का अपमान : विनोद मिश्र
पट्टी तहसील में कल से एक मामला तूल पकड़ रहा है. सरसतपुर गाँव के पूर्व प्रधान विनोद मिश्रा ने पट्टी के प्रभारी कोतवाल नन्दलाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा की जब वह अपने मित्र की मदद के लिए शिकायती पत्र लेकर मित्र के साथ कोतवाली गए तो कोतवाल ने उनके साथ अभद्रता की और यही नही कोतवाल ने उनके ललाट पर लगे टीका चन्दन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. पूर्व प्रधान ने गाँव लहरिया पत्रकार उत्तम सिंह बबलू से बात-चीत के दौरान कहा की कोतवाल को वर्दी का रौब है . वे मामले की शिकायत कप्तान से किये हैँ और कोतवाल को सजा मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगे. और क्या कहा देखें वीडिओ…
प्रधान द्वारा लगाया गया आरोप निराधार : नन्दलाल सिंह, कोतवाल
मामले की पड़ताल कर रहे गाँव लहरिया न्यूज रिपोर्टर मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’ ने जब कोतवाल नन्दलाल सिंह से सवाल किया तो उस दौरान उन्होंने कहा उनपर लगाए गए आरोप झूठे हैँ. बात कुछ और है. वीडिओ में देखिये क्या कुछ कहा कोतवाल ने…