बहुता में 22 नवंबर को कराया जाएगा उपनयन संस्कार
श्री बाबा बजरंगबली सेवा संस्थान के तत्वाधान में होगा कार्यक्रम
अंकित पाण्डेय/पट्टी
श्री बाबा बजरंगबली सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक बुधवार को मेला ग्राउंड पट्टी स्थित कार्यालय पर राकेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित लोगों के मध्य आगामी 22 नवंबर को संस्थान द्वारा इलाके के दुर्गा देवी धाम बहुता पर आयोजित होने वाले यगोपवित संस्कार कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
समिति के उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने मे अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। आगामी 22 नवंबर को 21 ब्राह्मण पुत्रों का चयन यगोपवित के लिए किया गया है।
वैदिक मंत्रों के साथ कुशल आचार्यों के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। संस्था प्रमुख अभिषेक शुक्ला ने बताया इस तरह के तमाम समाज उपयोगी कार्यक्रम इस संस्था द्वारा आयोजित किए जाते रहते हैं। इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सदस्यों के आपसी विचार विमर्श के बाद आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान आचार्य विवेक राम तिवारी डब्बू महाराज,अंकित पाठक, अंकित पांडे, माना सिंह, अमित चौरसिया, शुभम दुबे, अंगद पांडे समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।