सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आए बाइक सवार, दो युवक गंभीर रूप से घायल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कंधई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार युवक सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लौवार गांव निवासी संदीप हरिजन (25) अपने पड़ोसी अजय हरिजन (24) के साथ बाइक से शर्मा गांव स्थित अपनी बुआ के घर जा रहा था। रास्ते में रमईपुर दिशिनी गांव के पास सड़क पर अचानक गिरे बिजली के तार में तेज रफ्तार बाइक फंस गई, जिससे दोनों सवार असंतुलित होकर बाइक समेत गिर पड़े।हादसे में बिजली का तार दोनों युवकों के गले और शरीर में उलझ गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी भिजवाया गया।