आ गयी चुनावी खर्चों की लिस्ट ..ज्यादा खर्च किया तो होगी कार्यवाही…प्रत्याशी जरूर देखें
प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न मदों में धनराशि व्यय किये
जाने हेतु दरें निर्धारित
प्रभात पाण्डेय /रिपोर्टर
प्रतापगढ़। वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) विनायक शुक्ल ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 हेतु प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न मदों में जो धनराशि व्यय की जायेगी उसका निर्धारण जिला स्तर पर गठित कमेटी की संस्तुति पर जिलाधिकारी द्वारा कर दिया गया है। उन्होने टेन्ट हाउस की सामग्री के किराये के सम्बन्ध में बताया है कि प्रति नग प्रतिदिन फैंसी कुर्सी 12 रूपये, फाइवर कुर्सी 8 रूपये, मेज 14 रूपये, डायस 1000 रूपये, दरी 15 रूपये, सोफा 500 रूपये, वीआईपी कुर्सी 30 रूपये, मेजपोस 5 रूपये, गेट का निर्माण बैरियर 800 रूपये, तोरण द्वार का निर्माण प्रतिगेट 2000 रूपये, पोडियम/पंडाल का निर्माण (4-5 व्यक्तियों के लिये मानक आकार) 5000 रूपये, शामियाना प्रतिवर्ग फिट 71 रूपये, रजाई/तकिया/गद्दा चादर कम्पील सेट 50 रूपये, पण्डाल 15×15 प्रति स्कवायर फिट 9 रूपये निर्धारित है। बैरिकेडिंग एक लाईन 16 रूपये प्रति मीटर, बैरिकेडिंग दो लाईन 25 रूपये प्रति मीटर, मजदूर 400 रूपये, बैरियर 317 रूपये प्रति नग तथा बैरिकेडिंग तीन लाईन 30 रूपये मीटर की दर निर्धारित की गयी है। वाहन के किराये की निर्धारित मानक दरों (ईंधन छोड़कर) प्रति नग प्रतिदिन के अनुसार जीप 1000 रूपये, मार्शल 1200 रूपये, टाटा सूमो 1500 रूपये, स्कार्पियों 2000 रूपये, सफारी 2500 रूपये, स्वराज मजदा 1500 रूपये, टेम्पो 500 रूपये, थ्री व्हीलर 500 रूपये, बोलेरो 1500 रूपये, इनोवा 2500 रूपये, मैजिक 1000 रूपये, ई-रिक्शा 500 रूपये, बस 2000 रूपये, ट्रक 3000 रूपये, मारूति वैन/मारूति कार 1000 रूपये, टै्रक्टर ट्रेलर 1500 रूपये, मोटर साइकिल 500 रूपये, हैण्ड साईकिल 100 रूपये तथा ड्राइवर का एक दिन का वेतन 500 रूपये निर्धारित है।
इसी प्रकार भोजन एवं नाश्ता की दरों के सम्बन्ध में बताया गया है कि प्रति व्यक्ति चाय 6 रूपये, काफी 15 रूपये, भोजन सामान्य 80 रूपये, भोजन वीआईपी 250 रूपये, जलपान 40 रूपये निर्धारित है। समोसे का मूल्य 6 रूपये, 25एमएल कोल्डड्रिंक्स 20 रूपये, विस्कुट 30 रूपये पैकेट तथा बोतल बन्द पानी 20 प्रति बोतल निर्धारित की गयी है। एम्पलिफायर एवं साउण्ड सिस्टम के किराये के सम्बन्ध में बताया है कि प्रति नग प्रतिदिन साउण्ड सिस्टम (माइक्रोॅफोन, एम्पलिफायर, लाउडस्पीकर, बैटरी, आपरेटर, कम्पलीट सेट) 5000 रूपये, लाउडस्पीकर 70 रूपये, ट्यूब लाईट 10 रूपये, एलईडी बल्ब 20वाट 10 रूपये, हैलोजन 24 रूपये तथा जनरेटर 5/7.5 के0वी0ए0 ईंधन आपरेटर सहित 50़6 रूपये निर्धारित है। होटल के कमरों के लिये किराये के सम्बन्ध बताया गया है कि प्रतिदिन सिंगल बेड वाला नान ऐसी 650 रूपये, डबल बेड वाला नान ऐसी 750 रूपये, सिंगल बेड वाला एसी 1300 रूपये, डबल बेड वाला एसी 1400 रूपये, लॉज 500 रूपये, विवाह घर 29000 रूपये निर्धारित किया गया है। फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के सम्बन्ध में बताया है गया है कि फोटोग्राफी प्रति कैमरा पारिश्रमिक सहित 800 रूपये तथा वीडियोग्राफी कैमेरा के साथ प्रतिदिन 1600 रूपये निर्धारित किया गया है। माला फूल के सम्बन्ध में बताया गया है कि प्रति माला गुलाब फूल बड़ा 100 रूपये, माला गुलाब फूल छोटा 70 रूपये, माला गेंदा फूल बड़ा 50 रूपये तथा माला गेंदा फूल छोटा 40 रूपये निर्धारित है।
पैम्फलेट, पोस्टर की दरों के सम्बन्ध में बताया गया है कि प्रति हजार हैण्डबिल 18 इंच× 22 इंच/4 सिंगल कलर 512 रूपये, 18 इंच× 22 इंच/5 सिंगल कलर 501 रूपये, 18 इंच× 22 इंच/6 सिंगल कलर 448 रूपये, 16 इंच×26 इंच/4 सिंगल कलर 666 रूपये, 16 इंच×26 इंच/8 सिंगल कलर 336 रूपये, 16 इंच×26 इंच फुल सिंगल कलर 2100 रूपये, 17 इंच×27 इंच/4 सिंगल कलर 631 रूपये, 17 इंच×27 इंच/8 सिंगल कलर 427 रूपये, 20 इंच×30 इंच/8 सिंगल कलर 464 रूपये, 20 इंच×30 इंच/6 सिंगल कलर 605 रूपये निर्धारित है। प्रति हजार पोस्टर 18 इंच× 22 इंच/2 सिंगल कलर 1108 रूपये, 18 इंच× 22 इंच फुल फोर कलर 5280 रूपये, 16 इंच× 26 इंच/2 सिंगल कलर 1101 रूपये, 16 इंच× 26 इंच फुल सिंगल कलर 2257 रूपये, 17 इंच× 27 इंच फुल सिंगल कलर 2580 रूपये, 20 इंच× 30 इंच/2 सिंगल कलर 2055 रूपये, 20 इंच× 30 इंच/4 सिंगल कलर 991 रूपये, 20 इंच× 30 इंच फुल सिंगल कलर 3008 रूपये निर्धारित है। पोस्ट कार्ड साई हेडकार्ड 1183 रूपये, स्टीकर चार रंगों में छपा हुआ 1542 रूपये, स्टीकर सादा छपा हुआ 1265 रूपये, पोस्टर रंगीन चार रंगों में 4550 रूपये, फलैक्स बैनर प्रति वर्ग फीट 12 रूपये, फलैक्स होर्डिंग फ्रेम सहित 28 रूपये प्रति वर्ग फिट, स्टीकर 7 इंच × 8 इंच प्रति पीस 4.20 रूपये, स्टीकर कलर वाला 6.42 रूपये प्रति पीस, स्टीकर सादा वाला 6 रूपये, फ्लैक्सी बैनर 13 रूपये प्रति वर्ग फीट, बैच छोटा 3 रूपये तथा बैच बड़ा 6 रूपये निर्धारित है। किसी मद का उल्लेख न होने पर वास्तविक व्यय अथवा प्रचलित बाजार दर अथवा समानगुण वाली अन्य वस्तु की दर के आधार पर आगणन किया जायेगा।