मुद्दा : मंदिर के बगल खोल रखा है देशी शराब का ठेका, रहवासी कर रहे विरोध

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

सूबे में योगी सरकार है . संत मुख्यमंत्री के कुर्सी पर विराजमान हैं. लेकिन प्रदेश के ही प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के भरोखन गाँव में मंदिर के बगल देशी शराब का ठेका खोल कर बैठे अनुज्ञापी को इस बात का जरा सा भी ख्याल नहीं है कि मंदिर के बगल शराब की दूकान न खोली जाय. सिर्फ मंदिर ही नहीं पीछे कुछ ही दूरी पर स्कूल है.

मेन रोड होने के नाते सबका आना-जाना लगा रहता है. शराब के ठेके से स्कूल में पढने जा रही सायानी लड़कियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है.यह समस्या वर्षों से बनी हुई है जिसके पड़ताल करने आज गाँव लहरिया न्यूज टीम पहुंची. मंदिर के बगल में खुले देसी शराब के ठेके का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने गाँव लहरिया न्यूज के माध्यम से अपनी बात रखी .क्या कुछ कहा देखें वीडियो …

 

इस बाबत पट्टी क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक आनंद शुक्ला से बात हुई तो उन्होंने कहा अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत फिलहाल नहीं आई है लेकिन खबर का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

Related Articles

Back to top button