पट्टी के प्राचीन शिव मंदिर पर हुआ भव्य रुद्राभिषेक
पट्टी के व्यापारियों के संयुक्त प्रयास से सावन के प्रत्येक सोमवार की सुबह होता है भव्य रुद्राभिषेक

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी तहसील के मेला ग्राउंड स्थित प्राचीनतम शिव मंदिर में प्रयागराज से आये हुए पुरोहित के द्वारा रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया गया। इस दौरान मंदिर में मौजूद पंडित द्वारा शिव स्त्रोत का पाठ संपन्न कराया गया। इससे पहले मौके पर मौजूद लोगों ने धूप, चंदन, दूध, दही, घृत, धतूर से भोलेनाथ को स्नान कराया। इसके बाद भोलेनाथ की प्रतिमा को सजाए जाने का कार्य किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पूजन का कार्य करवा रहे पुरोहित द्वारा पाठ सम्पन्न करा कर शिव जी के मंत्रोच्चार से अभिषेक कराये जाने का कार्य हुआ।
इस मौके पर पवन खंडेलवाल ने बताया कि यह पट्टी का सबसे पुराना व प्राचीन मंदिर हैं। बीते कुछ वर्षों से क्षेत्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने और स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर इस प्राचीन मंदिर को संरक्षित करने का कार्य किया और भव्यता प्रदान की। इस बार यहाँ सावन में पड़ने वाले आठ सोमवार को भगवान् शिव का रुद्राभिषेक प्रयागराज से आये विद्वान आचार्यों की देख रेख में किया जाने का निर्णय हुआ है। आज पांचवे सोमवार को भव्य रुद्राभिषेक संपन्न हुआ ।