ट्रैकटर की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत

गाँव लहरिया न्यूज/सैफबाद
सैफाबाद पुलिस चौकी के करीब देर शाम एक भीषण हादसा हुआ. हादसे में भोला हरिजन पुत्र रामदेव हरिजन जो कि सैफाबाद में सफाई कर्मी के रूप में तैनात था. ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम आसपुर देवसरा कोतवाली क्षेत्र के सैफाबाद स्थित राम दुलारी इंटर मीडिएट कॉलेज के ठीक सामने अपने घर वापस जा रहे सफाई कर्मचारी को सामने से आ रही एक टैक्टर ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। आसपुर देवसरा कोतवाली क्षेत्र के सैफाबाद गांव निवासी भोलानाथ सुत राम देव (37) पंचायत भवन से अपने घर लौट रहे थे। सैफाबाद के राम दुलारी इंटर कॉलेज के ठीक सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। और दम तोड़ दिए.