पट्टी में समर कैंप का समापन, बच्चों में दिखा उत्साह

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।

खंड शिक्षा अधिकारी पट्टी के कुशल नेतृत्व में शासन की ग्रीष्मकालीन योजना के तहत पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों में आयोजित समर कैंप का समापन प्राथमिक विद्यालय चितवनपुर, विकासखंड पट्टी में धूमधाम से हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री गुलाबचंद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

खुशी पांडे, सृष्टि तिवारी सहित अन्य छात्रों ने मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सहित विनोद यादव, रेखा देवी, राकेश कुमार, प्रदीप और क्षेत्र के कई अभिभावक उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी श्री गुलाबचंद ने समर कैंप के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार सीखने का अवसर प्रदान करना, रचनात्मक विकास को बढ़ावा देना, उनमें आत्मविश्वास और जीवन कौशल का विकास करना तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना था। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेलकूद, कला और विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने में भी इस कैंप का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने उन सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों, विशेष रूप से ममता और सुनील कुमार यादव का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने समर कैंप को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस दौरान बच्चों में सीखने और प्रतिभागिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।

 

Related Articles

Back to top button