तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने साईकिल सवार बच्चे को मारी टक्कर
रठवत पेट्रोल पम्प के पास हुआ हादसा

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
ब्रेकिंग न्यूज़ मगरौरा कंधई कोतवाली क्षेत्र के रठवत पेट्रोल टंकी के पास तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तो वहीं घटना होने के बाद बोलेरो चालक बोलेरो छोड़ के फरार हो गया। बच्चों की पहचान रठवत गाँव के दुर्गा प्रसाद दुबे के भतीजे के रूप में हुई है। जबकी बोलेरो पूरे देवजानी गाँव की बताई जा रही।