हनुमान जयंती पर ‘शिव शक्ति जनकल्याण ट्रस्ट’ की हुई शुरुआत

खिचड़ी भोज के साथ सेवा पथ पर पहला कदम

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

सामाजिक सेवा का जज़्बा जब समर्पण से जुड़ता है, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नई राह बनती है। श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर पंचायत पट्टी स्थित चमन चौक, रायपुर रोड पर शिव शक्ति जनकल्याण ट्रस्ट का शुभारंभ किया गया। इस पहल की शुरुआत खिचड़ी भोज के आयोजन के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि सेवा का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायी बनेगा। ट्रस्ट के चेयरमैन एवं सभासद संतोष पुष्पाकर ने कहा, “उम्र भर की कमाई भले ही समाप्त हो जाए, लेकिन सेवा से कमाई गई दुआएं कभी खत्म नहीं होतीं। यह ट्रस्ट सेवा, सद्भाव और जनहित के संकल्प के साथ कार्य करेगा।”

ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी सुरेश पुष्पाकर, पंकज पुष्पाकर, सुरेश चौरसिया, कन्हैया पुष्पाकर सहित राम चरित्र वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, रजनीश मौर्य, राजेश सरोज, मुन्ना जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सोनी, प्रधान सुरेश शुक्ला, प्रमोद जायसवाल और चंदन सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं सम्मानित नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।ट्रस्ट के सदस्यों ने विश्वास जताया कि यह मंच न सिर्फ ज़रूरतमंदों की सेवा करेगा, बल्कि युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित भी करेगा।कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण एवं आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button