गया तीर्थ करने जा रहे शेर बहादुर सिंह को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
रामकोला गाँव के रहने वाले हैँ शेर बहादुर सिंह
![](https://www.gaonlahariya.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240919-WA0025-780x470.jpg)
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
शेर बहादुर सिंह रामकोला पैदल जा रहे थे तभी अचानक से तेज स्पीड में आ रहा युवक जिसका नाम विकास यादव पुत्र उमाशंकर यादव ग्राम मकारा मनभौना बताया जा रहा है ने जोरदार टक्कर मारी जिससे शेर बहादुर घायल होकर गिर पड़े। आनन फानन में विकास और शेर बहादुर को पट्टी सी एच सी लाया गया जहाँ पर शेर बहादुर की हालत गंभीर देखते हुए चिकत्सकों ने जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार प्रतापगढ़ से प्रयागराज रेफर कर दिया है। विकास यादव का इलाज पट्टी सीएचसी में चल रहा है।