प्रतापगढ गौरव सम्मान से अलंकृत हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजमूर्ति सिंह ‘सौरभ’

भयहरण नाथ धाम के मुख्य संरक्षक डॉ चन्द्र शेखर प्राण ने किया सम्मानित

मानवेन्द्र प्रताप सिंह’माना’/गाँव लहरिया 

प्रतापगढ़। प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम की प्रबंध समिति व प्रतापगढ गौरव सम्मान समिति द्वारा जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार राजमूर्ति सिंह सौरभ को प्रतापगढ गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया . श्री सौरभ को यह सम्मान बीते नागपंचमी को घुघुरी लोक उत्सव मे दिया जाना था परंतु वह साहित्यक आयोजनो मे प्रतिभाग हेतु मुंबई प्रवास पर थे। .

धाम के मुख्य संरक्षक व पुनरोधारक डा चन्द्र शेखर प्राण जी के आवास पर आयोजित श्री राम चरित्र मानस पाठ के उपरांत प्रबंध समिति द्वारा यह सम्मान श्री सौरभ को प्रदान किया गया . धाम के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने कहा की श्री सौरभ अपनी गजलो व दोहो के लिए देश व प्रदेश मे अपनी अमिट पहचान बनाई है जो जनपद को सदैव गौरवांवित करेगी। .

इस अवसर पर अमर जनता इंटर कालेज के प्रबंधक भैरव प्रताप सिंह, सर्वजीत गिरी महाविद्यालय के प्रबंधक धन श्याम गिरी , व्यापार मंडल कटरा गुलाब सिंह के अध्यक्ष व धाम के उपाध्यक्ष डा अमर बहादुर सिंह , धाम के संरक्षक आशोक मिश्र , लालता प्रसाद मिश्र , देवी प्रसाद मिश्र व धाम के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल , कोषाध्यक्ष लाल जी सिंह , उपाध्यक्ष बबन सिंह , वरिष्ठ कवि व साहित्यकार सुनील प्रभाकर सहित तामाम गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। .

 

Related Articles

Back to top button