दुःखद : किस बात की जल्दी थी जो रात में करा दिया ‘दाह संस्कार’.. बाप को आखिरी बार देख नहीं पाई बिटिया

पुलिस की गाडी और टेम्पू से हुए एक्सीडेंट में धूती गाँव के छोटे लाल सरोज की हो गई थी मौत, पुलिस बल ने रात में ही करा दिया अंतिम संस्कार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

सोमवार को एडीजी भानुभाष्कर की एस्कॉर्ट से पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर टकराए साइकिल सवार वृद्ध की इलाज के दौरान प्रयागराज में मौत हो गई। मृतक छोटेलाल सरोज का शव लेकर मंगलवार की शाम को लगभग 4 बजे पुलिस फ़ोर्स पहुँची। परिजनों का आरोप है की पुलिस के दबाव में उनको मजबूरन रात में अंतिम संस्कार करना पड़ा जबकि ही सनातन धर्म में रात को दाह संस्कार करना निषिद्ध है।

किस बात की जल्दी थी जो रात में करा दिया ‘दाह संस्कार’.. बाप को आखिरी बार देख नहीं पाई बिटिया

शोकाकुल परिवार ने पुलिस प्रशासन के दबाव में मृतक का अंतिम संस्कार तो कर दिया लेकिन उनको इस बात का मलाल है की आखिर पुलिस वालों को इतनी जल्दी क्यूँ थी दाह संस्कार कराने की। गाँव लहरिया न्यूज़ से बात चीत के दौरान छोटे लाल सरोज की बिटिया ने बिलखते हुए कहा की वो अपने पिता को आखिरी बार देख भी नहीं पाई। घर की महिलाओं ने कहा की हम लोग मना कर रहे थे की आज रात हो जाएगी हम सुबह अंतिम संस्कार करेंगे हमारे रिस्तेदार भी अभी नहीं आए है लेकिन पुलिसवालों ने एक भी नहीं सुनी और दाह संस्कार के लिए भेज दिए।

 

Related Articles

Back to top button