विकास कार्यों की समीक्षा : मनरेगा के कार्यो में लापरवाही पर भड़के डीएम, बीडीओ आसपुर देवसरा को लगायी कड़ी फटकार
आईजीआरएस पोर्टल के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही: जिलाधिकारी
गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास भवन के सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों/कार्यो की समीक्षा की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि 131676 आवास है जिनमें से 118432 आवास पूर्ण हो गये है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लाभार्थियों के अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। मनरेगा की समीक्षा में पाया गया कि खण्ड विकास अधिकारी आसपुर देवसरा राम प्रसाद द्वारा मनरेगा के कार्यो में लापरवाही एवं शिथिलता बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि कार्यो में सुधार लाये अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिकारियांं को निर्देशित किया कि पेंशन से सम्बन्धित लाभार्थियों के जो भी शिकायतें आती है उसका निराकरण करायें एवं पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ दिलायें, कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान दें।
कोई भी राशन की दुकाने रिक्त न रहे
खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा में दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में रिक्त राशन की दुकानों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में 05 दुकाने रिक्त है जिस पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रस्ताव बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये, जनपद की कोई भी राशन की दुकाने रिक्त न रहे। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों के आवेदन करायें जाये जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
आईजीआरएस पोर्टल के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही
आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक शासन एवं प्रशासन की विशेष प्राथमिकता है किन्तु विभागों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि आईजीआरएस पोर्टल के सन्दर्भो का निर्धारिम समय सीमा के भीतर गुणवत्तापरक निराकरण सुनिश्चित न करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सन्दर्भ डिफाल्टर श्रेणी में न जाने पाये और निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की उपस्थिति में समस्याओं का निराकरण करें तथा स्पष्ट आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। आईजीआरएस पोर्टल के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, मण्डी परिषद, औद्यानिक मिशन, मत्स्य, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, आपरेशन कायाकल्प, कौशल विकास मिशन, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं/कार्यो की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि किये गये विकास कार्यो में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। शासन के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो ंपर विशेष ध्यान दिया जाये, लापरवाही कदापि न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जीएम शुक्ला, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0सी0 शर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।