‘रेड रूबी’ सबको चौंका कर बनी चैंपियन, कड़े मुकाबले में ब्लू को मिला दूसरा स्थान
मात्र 5 पॉइंट के बारीक अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही 'रेड रूबी', ब्लू हाउस ने जीता दिल
आशीष तिवारी/रिपोर्टर
पट्टी।
सेंट जेवियर्स स्कूल पट्टी में चल रहे खेल महोत्सव का समापन हो गया। चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव में रेड रूबी ने बाजी मारी जबकि ब्लू को द्वतीय स्थान ग्रीन हाउस को तीसरा तो यलो हाउस को चौथे नम्बर से संतोष करना पड़ा। चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में डांस एक प्रमुख आकर्षण रहा जिसमें प्रमुख रूप से रचना खरे, सेलेस्टा, प्रवीना श्रीनाथ,अंजलि अरुण के द्वारा बच्चों को तैयार कराया गया । आज के दिन की खेल की शुरुवात ग्रीन हाउस के डांस के साथ हुई। प्रवीना श्रीनाथ के तैयार कराये गीत पर बच्चों नें शमां बाँध दिया देखिये वीडियो ……
आज के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ग्राम प्रधान सुरेश शुक्ल ने बच्चों के खेल को सराहा साथ ही बच्चों को यह वादा किया कि वे अपनी तरफ से बच्चों के लिए यथासंभव हर मदद को तैयार हैं।
गाँव लहरिया से बातचीत में प्रबंधक सुनील सिंह ने बताया कि स्कूल में तमाम तरह की शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न खेलों का भी आयोजन समय समय पर किया जाता रहता है। आने वाले वर्षों में हम खेल प्रतियोगिता को रोचक बनवाने के लिए और प्रयास करेंगे।
खेल के समापन के अवसर पर प्रिंसिपल संतोष जैकब ने सभी हाउस टीचर्स, हाउस कैप्टन्स और स्टूडेंट और पेरेंट्स का धन्यवाद दिया। टीमों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल संतोष जैकब ने कहा कि ‘सारी टीमें जीती हैं कोई हारा नही है’ सबने बढ़िया खेल प्रदर्शन किया । सभी बच्चों ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया जीत हार होती रहती है जो भी है उसे स्वीकार करें और आगे बढ़ें । आयोजन की समाप्ति पर विशिष्ट अतिथि नीतू सिंह, ‘डॉक्टर राकेश प्रताप सिंह, प्रबंधक सुनील सिंह नें टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बाज़ीगर बनीं ‘रेड रूबी’
लगातार तीन दिनों तक पीछे रहे की बाद चौथे दिन खेल की शुरुवात से ही रेड टीम के प्लेयर्स बहुत बढ़िया खेले नतीजतन ट्राफी अपने खेमें में करने मन कामयाब रहे। रेड हाउस : कैप्टन– शुभम यादव अंकिता सिंह, वाइस कैप्टन-मानवी सिंह,शशांक सिंह हाउस टीचर – अंजलि, महेंद्र, दुर्गेश,अंकित, अन्नू, सीमा, नीतू पाण्डेय,दिवाकर ।
रेड की जीत से ज्यादा रही …ब्लू के हार की चर्चा
लगातार टॉप पर बने रहने के बाद अचानक से हुई हार को बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं ब्लू टीम के प्लेयर्स आखिरी दिन हुए थोड़े से चूक की वजह से बहुत करीबी मुकाबले में 5 पॉइंट से हार गए.हार के बाद ब्लू टीम कैप्टन विक्रम की आँखों से आंसू बह निकला। ग्राउंड पर सभी ब्लू टीम की तारीफ करते दिखे । ब्लू टीम : कैप्टन – विक्रम सिंह,साक्षी मिश्रा वाइस कैप्टन – आर्यन सिंह, श्रृद्धा दुबे हाउस टीचर- श्री देवी, राजकुमार, रचना खरे, मुकेश वर्मा, रंजना ।
पूरे आयोजन में चीयर्स गर्ल्स ने खूब बटोरी ताली
चेस की प्रतियोगिता में 6वीं क्लास में पढने वाले 13 वर्षीय आभास प्रताप सिंह ने 12 वीं क्लास के यश श्रीवास्तव को हरा बना चैम्पियन
क्या कहते हैं स्पोर्ट्स टीचर
रानी दूबे :-लड़कियों ने खेल में बराबर प्रतिभाग किया और टीम के लिए खूब पॉइंट्स बटोरे।
खेल टीचर योगेश और तेज प्रताप सिंह:- बच्चों ने बहुत मेहनत की है खेल महोत्सव को सफल बनाने के पीछे साल भर की मेहनत है। हमारे टीचर और हमारे बच्चों ने कड़ी मेहनत की है। जो बच्चे इस बार सफल नही हुए वे अगली बार कोशिश करेंगे तो उन्हें जरूर सफलता मिलेगी।
‘यलो टीम’ ने टग अफ वार में दिखाया जलवा ब्वायज ने दर्ज की जीत देखे वीडियो
ब्लू टीम ने टग अफ वार एक तरफा जीत दर्ज की दिखा ‘जूली’ की टीम का जलवा देखे वीडियो
आज हुए खेलों के नतीजे कुछ इस प्रकार रहे –
सब जूनियर रिले रेस -यलो हाउस
200 मीटर सुपर सीनयर ब्वायज – विकास निषाद
200 मीटर सुपर सीनयर गर्ल्स – निकिता सिंह
200 मीटर सीनयर ब्वायज -सुजल सिंह
200 मीटर सीनयर गर्ल्स- आस्था उपाध्याय
रिले रेस जूनियर गर्ल्स – ग्रीन हाउस
रिले रेस जूनियर ब्वायज- रेड हाउस
रिले रेस जूनियर गर्ल्स-रेड हाउस
रिले रेस सीनियर ब्वायज- ब्लू हाउस
रिले रेस सीनियर गर्ल्स – ब्लू हाउस
लॉन्ग जम्प सुपर सीनियर ब्वायज – सचिन सरोज
लॉन्ग जम्प सुपर सीनियर गर्ल्स – हिमांशी यादव
हाई जम्प सीनियर ब्वायज – कुनाल सिंह
हाई जम्प सीनियर गर्ल्स – मुस्कान यादव एवं ऋचा मौर्य
कैरम – स्वास्तिक पाण्डेय
चेस – अभास प्रताप सिंह
टग अफ वार – यलो हाउस
टग अफ वार- ब्लू हाउस
शूज़ एंड शाक्स ब्वायज- शिवम् यादव
शूज़ एंड शाक्स गर्ल्स – श्वेता यादव
स्लो साईकिल रेस- अंशिका पाल
डिस्कस थ्रो – आशीष यादव
जैवलीन – अमन वर्मा
निर्णायक मंडल में सतीश श्रीवास्तव, रानी दुबे, योगेश शर्मा, मुरली मनोहर,स्मिता विजी, पी.सी. विजी, अरुण, सतीश के.आर, सीमा , सोनी, विन्सी रहे और खेल के हर पल को कैमरे में कैद किया पेट्रेस बाबू ने। खेलों का संयोजन कर रहे सतीश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि आउट डोर गेम्स बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है आज कल बच्चे जहा मोबाइल पर ज्यादातर समय बिताते हैं ऐसे में उनके लिए यह खेल उत्सव उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा। सेंट जेवियर्स स्कूल समय समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्लेटफार्म तैयार करने का प्रयास करता रहता है ।