सेंट जेवियर्स खेल महोत्सव के दूसरे दिन ग्रीन टीम को रेड ने पछाड़ा ब्लू अभी भी पहले पायदान पर

सीनियर गर्ल्स शाट पुट में सौम्या तिवारी तो जूनियर गर्ल्स 100 मीटर रेस में अदिति ने मारी बाजी

आशीष तिवारी / रिपोर्टर 

पट्टी। सेंट जेवियर्स स्कूल में चल रहे खेल महोत्सव के दूरे दिन रोमांचक खेल मुकाबलों में रेड टीम ने ग्रीन टीम को पछाड़ते हुए दुसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया वहीं ब्लू टीम अपना पहला स्थान बरकरार रखे हुए है।

खेल महोत्सव के दुसरे  दिन खेल की शुरुवात रेड टीम के धमाकेदार डांस प्रोग्राम से हुई । रेड टीम ने मल्हारी रीमिक्स पर जोरदार प्रस्तुति दी ।

 इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सुनील सिंह, प्रिंसिपल संतोष जैकब सतीश श्रीवास्तव खेल प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाते नज़र आये ।

गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान प्रिंसिपल संतोष जैकब ने बताया की बच्चों के साथ साथ पूरा स्टाफ इस खेल महोत्सव का आनंद उठा रहा है प्रबंधक सुनील सिंह भी महोत्सव में शामिल होकर बच्चों का और स्कूल स्टाफ का उत्साह बढ़ा रहे हैं

स्पून रेस को बच्चों ने खूब सराहा …अंशिका यादव ने स्पून रेस में मारी बाजी

 

आज के निर्णायक मंडल में तेज प्रताप सिंह, योगेश शर्मा, रानी दुबे, पी सी बिजी, मुरली मनोहर, बी पी त्रिपाठी, सोनी पाल, स्मिता, विनायक,  सीमा बेगम, श्रीनाथ, रंजन शर्मा, विन्सी,  अरुण के.एम्. क्रमशः शामिल रहे

आज हुए खेल का नतीजा कुछ इस प्रकार रहा –

किड्स गर्ल्स बाल पासिंग में – तृषा सिंह

किड्स ब्वायज लांग जम्प – आदित्य पटेल

सीनियर गर्ल्स शाट पुट – सौम्या तिवारी

सब जूनियर्स गर्ल्स 100 मीटर रेस – युविका सरोज

सब जूनियर्स ब्वायज 100 मीटर रेस – गगन सिंह

किड्स ब्वायज 50 मीटर रेस -हिमांशु

किड्स गर्ल्स 50 मीटर रेस -अकांछा यादव

सीनियर्स ब्वायज 100 मीटर रेस -सुजल सिंह

सब जूनियर ब्वायज लांग जम्प – गगन सिंह

सीनियर्स ब्वायज शाट पुट – गौरव शुक्ला

किड्स गर्ल्स लाँग जम्प – शालिनी बानो

जूनियर गर्ल्स 100 मीटर रेस – अदिति सूर्यवंशी

सब जूनियर्स गर्ल्स स्पून एंड लेमन – अंशिका यादव

जूनियर ब्वायज 100 मीटर रेस – आयुष मिश्रा

जूनियर गर्ल्स हाई जम्प – श्रेया मिश्रा

जूनियर ब्वायज थ्री लेग्स – निसार अहमद एवं सुमित सरोज

Related Articles

Back to top button