प्रो. शिवाकांत ओझा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, प्रतापगढ़ के अहम मुद्दों पर रखे सुझाव

लालगंज का नाम ‘करपात्री नगर’ करने का आग्रह

गाँव लहरिया न्यूज़/डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को रानीगंज के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विकास पुरुष प्रो. शिवाकांत ओझा ने मुख्यमंत्री आवास पर सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें प्रतापगढ़ जनपद से जुड़े कई महत्वपूर्ण और जनहितकारी विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।

बांसी गांव की घटना को लेकर न्याय की मांग

प्रो. ओझा ने रानीगंज क्षेत्र के बांसी गांव में दलित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और निर्दोष लोगों की गरिमा की रक्षा की मांग की।

रानीगंज में सभागार निर्माण का प्रस्ताव

तहसील रानीगंज के परिसर में करीब 6000 वर्ग फीट क्षेत्र में एक आधुनिक सभागार के निर्माण की मांग भी की गई, ताकि सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक आयोजनों के लिए स्थायी मंच उपलब्ध हो सके।

फर्जी मुकदमों की वापसी का मुद्दा

प्रो. ओझा ने लालगंज सहित प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों को निष्पक्ष जांच के बाद वापस लेने की आवश्यकता जताई।

लालगंज का नाम ‘करपात्री नगर’ करने का आग्रह

धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी की जन्मस्थली भटनी, जो लालगंज तहसील में स्थित है, के सम्मान में लालगंज का नाम बदलकर “करपात्री नगर” करने का भी सुझाव दिया गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के माध्यम से समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने प्रतापगढ़ जिले में चल रही योजनाओं और पार्टी कार्यक्रमों की प्रगति की भी जानकारी ली।

 

 

 

Related Articles

Back to top button